कारोबारियों को मिली बड़ी राहत! GST रिफंड इलेक्ट्रॉनिक ऑनलाइन व्यवस्था आज से शुरू

27-Sep-2019 Admin Gst,gst-refund 357 Views

जीएसटी रिफंड (GST Refund) की नई व्यवस्था आज (26 सितंबर) से लागू हो गई है. इस फैसले से एक्सपोर्टर्स (Exporters) और कारोबारियों (Businessman) को बड़ी राहत मिलेगीहालांकि आज से पहले के रिफंड एप्लीकेशन को मैन्युअल तरीके से प्रोसेस किया जाएगा. GSTN ने इस सिस्टम को खुद डेवलप किया है. वहीं इसे इंटीग्रेट करने में इन्फोसिस (Infosys) ने मदद की हैं. आपको बता दें कि वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई (Micro, Small and Medium Enterprise) को जीएसटी रिफंड के लिए समय सीमा निर्धारित करने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि भविष् में, एमएसएमई के सभी जीएसटी रिफंड का भुगतान आवेदन करने की तारीख से 60 दिन में करना सुनिश्चित किया जाएगा.

अब क्या होगाजीएसटी रिफंड करदाताओं द्वारा बड़े पैमाने पर निर्यात के लिए मांगा गया है. अन्य कैटेगिरी में ये ज्यादा टैक्स क्रेडिट आने पर इस्तेमाल होगा. जीएसटीआर -01 और जीएसटीआर -3 बी दाखिल करने के बाद, जीएसटी सिस्टम रिफंड प्रोसेस होता है.

Share this article