सीमेंट पर GST घटाने की कोशिश, 28 से घटाकर 18 पर्सेंट हो सकता है टैक्स

29-Aug-2019 Navbharattimes GST, GST On Cement 425 Views

सरकार अब ठंडे पड़े सेक्टरों में तेजी लाने की कोशिश कर रही है। इनमें से एक रियल सेक्टर के लिए सरकार जल्द ही कुछ उपाय घोषित कर सकती है। सीमेंट पर GST की दर को घटाकर सरकार इस सेक्टर को राहत देने पर विचार कर रही है। सीमेंट पर GST की दर को सरकार 28 से घटाकर 18 फीसदी करना चाहती है।

इसके लिए राज्यों की सहमति जरूरी है। इस मुद्दे पर सरकार ने राज्यों से बातचीत शुरू कर दी है। अगर सहमति बनी तो अगले महीने होने वाली GST काउंसिल की मीटिंग में सीमेंट पर इस टैक्स को कम करने की घोषणा हो सकती है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि GST घटने से सीमेंट की एक बोरी की कीमत में 20 से 25 रुपये की कमी हो सकती है। इससे बिल्डरों की लागत भी कम हो जाएगी। केंद्र सरकार अभी तक सीमेंट पर GST की दर कम करने से बचती रही है। इसका कारण आमदनी में कमी और सरकार पर बढ़ता बोझ है।


एक अनुमान के अनुसार अगर सीमेंट पर GST दर को 28 से घटाकर 18 फीसदी किया गया तो इससे GST से मिलने वाले रेवेन्यू में 10,000 से 12,000 करोड़ रुपये की कमी होगी। राज्य सरकारें आमदनी में इस कमी का बोझ नहीं उठाएगी। इसकी भरपाई केंद्र सरकार को करनी पड़ेगी।

Source:navbharattimes

Share this article